ऑडियो क्लिप कांड: प्रोफेसर को ई-मेल के माध्यम से भेजा गया शोकॉज नोटिस, नहीं मिल रहे थे घर पर 

सिलीगुड़ी, 22 सितंबर (नि.सं.)। प्रोफेसर ऑडियो क्लिप कांड के मुख्य संदिग्ध अमिताभ कांजीलाल के घर सिलीगुड़ी कॉलेज के कर्मी बार-बार शोकॉज नोटिस देने पहुंचे। लेकिन, हर बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। गौरतलब है कि छात्रा को परीक्षा पास करवाने के लिए घुस लेने का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। जिसके बाद सिलीगुड़ी कॉलेज प्रबंधन ने ऑडियो कांड के संदिग्ध अमिताभ कांजीलाल को शोकॉज नोटिस देने का फैसला लिया। लेकिन, कई कोशिश के बावजूद उन तक यह शोकॉज नोटिस नहीं पहुंच पा रहा है।


ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही अमिताभ कांजीलाल कैमरे के सामने नहीं आ रहे है। इतना ही नहीं, उन्होंने अब कॉलेज प्रबंधन से भी दुरी बना ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कॉलेज के कर्मीयों ने काफी बार अमिताभ कांजीलाल को उनके घर पहुंच कर शोकॉज नोटिस देने का प्रयास किया। लेकिन हर बार यही कहां जाता है, वे घर पर नहीं है।

वहीं, दूसरी तरफ सिलीगुड़ी कॉलेज की जांच कमिटी के एक सदस्य ने बताया कि अमिताभ कांजीलाल को आखिरकार  ई-मेल के माध्यम से शोकॉज नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अब वे कॉलेज के अधिकारियों को सूचित किए बिना वे छुट्टी या शहर से बाहर नहीं जा सकते है। अगर नोटिस का जवाब सात दिनों के भीतर नहीं मिलता है, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *