सिलीगुड़ी, 13 नवंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी के सेल्सियन कॉलेज में रोजगार मेला 2.0 का आयोजन होने जा रहा है। राज्यसभा सांसद सदस्य और दार्जिलिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। यह रोजगार मेला 15 और 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाए है, वे 15 नवंबर की सुबह कॉलेज परिसर में पंजीकरण करा सकते हैं। देश-विदेश के विभिन्न संगठनों के साथ-साथ सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। नौकरी चाहने वालों के लिए विशेष प्रशिक्षण और साक्षात्कार की तैयारी के सत्र भी आयोजित किए गए है।
गौरतलब है कि पिछले साल दार्जिलिंग में आयोजित रोजगार मेला में लगभग 300 लोगों को नौकरी के अवसर मिले थे। इस साल मेले का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया है। इस रोजगार मेला में 60 से ज़्यादा नामी कंपनियां हिस्सा ले रही है। जहां 10 हज़ार से ज़्यादा रिक्त पदों पर भर्ती के अवसर उपलब्ध होंगे। 10 हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवार पहले ही पंजीकरण करा चुके है। रोजगार मेले के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
