सिलीगुड़ी, 6 जून (नि.सं.)। कोरोना महामारी के कारण राज्य में लगाए गए लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है। इन असहाय लोगों की मदद करने के लिये सिलीगुड़ी एंड स्माइल सोशल वेलफेयर सोसाइटी आगे आई है।
आज बांधव संघ क्लब के सामने 100 वैन चालकों और रिक्शा चालकों को एक महीने का खाद्य सामग्रियां सौंपा गया। संगठन की ओर से जयिता सेनगुप्त दत्त ने कहा किहम पिछले लॉकडाउन के बाद से ऐसा काम कर रहे हैं। आने वालों दिनों में भी यह काम करते रहेंगे।