राजगंज,14 मार्च (नि.सं.)। केंद्र सरकार के ईपीएफ ब्याज दरों को कम करने के फैसले के विरोध में फूलबाड़ी में आईएनटीटीयूसी ने धरना प्रदर्शन किया है। आज डाबग्राम-फूलबाड़ी तृणमूल के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की ओर से फूलबाड़ी मोड़ पर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस धरना प्रदर्शन में डाबग्राम फूलबाड़ी इलाके के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। इस संबंध में डाबग्राम-फूलबाड़ी आईएनटीटीयूसी के सदस्य सुकांत कर ने कहा कि केंद्र सरकार ने ईपीएफ की ब्याज दर 8.5 फीसदी से 8.1फीसदी कर दी है। इसके विरोध में हम पूरे राज्य के ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार को जल्द से जल्द ब्याज दर 8.5 फीसदी करनी पड़ेगी। नहीं तो हम आने वाले दिनों में और बृहद आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला परिषद के शिक्षा कर्माधक्ष देबाशीष प्रमाणिक, फूलबाड़ी आईएनटीटीयूसी के संयोजक मोहम्मद सेलिम,अंचल अध्यक्ष रबीउल करीम, डाबग्राम-फूलबाड़ी की महिला सभानेत्री लतिका राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।