इर्स्टन बाईपास में सड़क दुर्घटना में चार की मौत, छह घायल, स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर किया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं.)। इर्स्टन बाईपास पर हुए एक सड़क दुर्घटना ने इलाके के लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। बताया गया है कि गुरुवार रात को अनियंतित्र होकर एक ट्रक एक दुकान में पटल गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना जलेश्वरी बाजार के पास घटी है।


इसके बाद से बाईपास में लाइट की व्यवस्था न होने, ट्रैफिक पुलिस द्वारा निगरानी की कमी और ट्रकों और डंपरों की लापरवाह आवाजाही को लेकर निवासियों ने आवाज बुलंद की है।

गुरुवार रात को बोल्डर से लदे ट्रक के पलट जाने से रंजन सिंह, नरेश सरकार, जगदीश देवनाथ और जयदेव मोदक नामक चार लोगों की मौत हो गई। घायलों में एक बच्चा समेत महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के बाद आज सुबह स्थानीय निवासियों ने इलाके में पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।


स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा एक ट्रक का पीछा किया जा रहा था। पुलिस से बचने की कोशिश में ट्रक ने अनियंत्रित होकर दुकान में टक्कर मारते हुए पलट गया। इस बीच इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आज सुबह से ही इलाके में पुलिस तैनात की गई है।

वहीं, पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इलाके में ट्रैफिक पुलिस की जाएगी और रात में चालकों को असुविधा न हो इस लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। एसजेडीए की ओर से एलईडी लाइटें लगाने के लिए भी कहा है।

उल्लेखनीय है कि ईस्टर्न बाइपास में पहले भी इस तरह के दुर्घटनाएं घटी है। हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। लेकिन थोड़ी देर बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। इससे लेकर स्थानीय लोगों में क्षोभ देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel giriş