सिलीगुड़ी,1 जनवरी (नि.सं.)। बचपन से ही सेना में शामिल होने का सपना था, लेकिन बार-बार सेना की भर्ती परीक्षा में असफल होने के बाद एक युवक ने गलत रास्ता अपना लिया। वह फर्जी सेना कर्मी बनकर घूमने लगा और सिलीगुड़ी में रहते हुए विदेशों में कुछ लोगों से संपर्क भी बनाए हुए था।
सूचना मिलने पर सेना की खुफिया एजेंसी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भवेश घटानी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।
बुधवार रात सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित एक शॉपिंग मॉल से उसे पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के समय भी वह सेना की वर्दी पहने हुए मॉल में घूम रहा था। आरोपी दार्जिलिंग का निवासी है। गुरुवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है, जहां से माटीगाड़ा थाने की पुलिस उसे पुलिस हिरासत में लेंगे।
सेना की खुफिया एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार युवक सिर्फ सेना की वर्दी पहनकर ही नहीं घूमता था, बल्कि उसने एक फर्जी सैन्य पहचान पत्र भी बनवा रखा था। उसके पास से सेना की वर्दी और नकली पहचान पत्र जब्त किए गए है। पुलिस का कहना है कि सेना में शामिल होने की तीव्र इच्छा के चलते उसने खुद के लिए वर्दी और पहचान पत्र बनवाकर सेना का जवान बताना शुरू कर दिया था।
जांच के दौरान सेना के खुफिया अधिकारियों ने आरोपी के मोबाइल फोन से कई संदिग्ध नंबर बरामद किए हैं, जिनमें से दो नंबर प्राथमिक जांच में पाकिस्तान के बताए जा रहे है। इन संपर्कों की गहराई और इसके पीछे किसी बड़े साजिश की आशंका को लेकर सेना और पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
