सिलीगुड़ी, 7 जुलाई (नि.सं.)। शराब पीने वाले हो जाए सावधान। क्योंकि शराब के नाम पर बिक्री किया जा रहा है जहर। जी हां,सिलीगुड़ी शहर के अंदर ही जहरीला शराब का कारोबार चल रहा था। दुकानों में ग्राहकों को शराब के नाम पर जहर परोसा जा रहा था। कुछ लोग रुपये कमाने की लालच में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। इस काले कारोबार का भंडाफोड़ होते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गयी है। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, देवीडांगा मिलन मोड़ संलग्न एक घर के अंदर जहरीला शराब तैयार किया जा रहा था। इसके बाद इस जहरीला शराब को नामी दामी कंपनी का लोगो लगा कर बोतल में भर कर कार्टून में पैक करके बाजार में भेजा जा रहा था। इधर, ब्रांड और कंपनी का लोगो देख कर ग्राहक शराब खरीदते थे। इसकी भनक लगते ही प्रधान नगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने सिलीगुड़ी के देवीडांगा मिलनमोड़ संलग्न कराईबाड़ी इलाके स्थित एक किराए के घर पर अभियान चलाया।
इस दौरान नकली शराब के कारोबार का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से नकली शराब की 2 हजार 40 बोतल, 80 लीटर कच्चा स्प्रिट, नामी दामी कंपनी का लोगो और बोतल बरामद की है। जिसकी कीमत लाखों रुपये है। इधर, मौका ए वारदात से पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम दिलीप मंडल( 39) है। वह हाकिमपाड़ा का निवासी बताया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर के अंदर केमिकल का उपयोग करके यह जहरीला शराब तैयार किया जा रहा था। यह कारोबार लंबे समय से सिलीगुड़ी शहर के अंदर चल रहा था। खास करके यह जहरीला शराब बिहार, पंजाब और सिलीगुड़ी के मार्केट में बिक्री हो रहा था। पुलिस ने आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। वहीं, पुलिस ने इस जहर के कारोबार से जुड़े बाकि लोगों की तलाश शुरू कर दी है।