अलीपुरद्वार,14 दिसंबर (नि.सं.)।फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर 2 नंबर ग्राम पंचायत के कंठाल बाड़ी इलाके में हाथियों के हमले से जमीन की फसलें बर्बाद हो गई हैं। आज सुबह करीब 10-15 हाथियों का झुंड इलाके में घुस आया।
इधर, हाथियों के गांव में घुसने की खबर फैलते ही हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जमीन की फसलें बर्बाद हो गईं है।बाद में हाथियों का झुंड दलगांव चाय बागान काजीपाड़ा होते हुए जंगल की ओर चला गया। घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं।