अलीपुरद्वार,10 अप्रैल (नि.सं.)। फालाकाटा स्थित मयरारडांगा गोप्पू मेमोरियल हाई स्कूल की हालत इन दिनों बेहद चिंताजनक हो चुकी है। इस स्कूल में अब प्रधानाध्यापक न केवल शैक्षणिक, बल्कि प्रशासनिक व अन्य कार्य भी कर रहे हैं। वह सुबह स्कूल का ताला खोलते हैं, घंटी बजाते हैं, दस्तावेज़ संभालने के साथ ही अन्य कार्य भी करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फालाकाटा स्थित मयरारडांगा गोप्पू मेमोरियल हाई स्कूल के एक शिक्षक और तीन ग्रुप डी कर्मचारियों की नौकरी चली गई है। स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या दो हजार दो सौ है। फालाकाटा स्थित मयरारडांगा गोप्पू मेमोरियल हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक फिरोज खान को स्कूल का ताला खोलने से लेकर घंटी बजाने या आवश्यक नोटिस देने के लिए एक कक्षा से दूसरे कक्षा तक भागना पड़ रहा है।
बताया गया है कि स्कूल के कुल 38 शिक्षकों में से एक गणित शिक्षक की नौकरी चली गई है। इसके अलावा ग्रुप डी के तीन कर्मचारियों ने अपनी नौकरी छोड़ दी है। स्वाभाविक रूप से एक साथ चार सहकर्मियों के नौकरी जाने से स्कूल के बाकी लोग चिंतित है।