फांसीदेवा,5 सितंबर (नि.सं.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर फांसीदेवा के जालास निजामतारा के नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सदस्य आइनुल हक और विशिष्ट समाजसेवी अख्तर अली और नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। विजेताओं के लिये पुरस्कार भी रखा गया है। इस संबंध में महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आकर अच्छा लगा है। उन्होंने भविष्य में इस प्रतियोगिता को बड़े पैमाने पर आयोजित करने का भी आश्वासन दिया।