फांसीदेवा के अनिल दास गेंदा फूल की खेती से कमा रहे हैं मुनाफा

फांसीदेवा,24 अप्रैल (नि.सं.)। जहां गांव के बाकी सभी लोग विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती कर रहे हैं।वहीं, फांसीदेवा के अनिल दास गेंदा फूल की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं। फांसीदेवा प्र ब्लॉक के जलास निजामतारा अंचल के टावाजोत गांव के फूल उत्पादक अनिल दास सिर्फ सर्दियों में नहीं बल्कि बारह महीने गेंदा फूल की खेती करते है।


बताया गया है कि सिलीगुड़ी संलग्न फांसीदेवा ब्लॉक मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र है। यहां के लोग साल भर खेती करते हैं। अनिल दास पिछले 15 वर्षों से करीब दो बीघे जमीन पर गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं।

इस संबंध में अनिल दास ने कहा कि गेंदे फूल की मांग अच्छी होने पर कीमत अच्छी मिलती है।उन्होंने बताया कि साल भर कई महिलाएं गेंदे फूल की खेती के लिये काम करती हैं। वे किलो के हिसाब से फूल तोड़ती हैं। अपनी परिश्रम के हिसाब से वे रुपये लेती है। इतना ही नहीं गांव की अन्य कई महिलाएं इन फूलों की माला बनाकर सिलीगुड़ी के बाजारों में बेचती हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *