फांसीदेवा,29मार्च (नि.सं.)। फांसीदेवा में एक आत्महत्या की घटना सामने आयी है, जहां मां से डांट पड़ी तो बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना फांसीदेवा के मागुरा गांव की है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक का नाम संजीना खातून है।
बताया गया है कि बेटी संजीना शुक्रवार की रात नमाज अदा करने के समय टीवी देख रही थी। तभी टीवी की आवाज कम करने को लेकर मां-बेटी में विवाद हो गया। बाद में जब मां ने उसे डांटा तो संजीना ने गुस्से में कमरे का दरवाजा बंद कर लिया।
बाद में उसे आवाज दी गई तो उसने कोई जबाव नहीं दिया। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर घर में घुसने पर उसे फंदे से लटकता पाया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।