फांसीदेवा, 28मार्च (नि.सं.)। चाय बागान में एक पेड़ के तने में दो तेंदुओं की आपसी लड़ाई देखने को मिली है। यह घटना फांसीदेवा के बिजलीमनी चाय बागान के 13 नंबर सेक्शन से सामने आई है।
आज सुबह जब चाय श्रमिक चाय की पत्तियां तोड़ रहे थे तो उन्होंने दो तेंदुओं को पेड़ के तने में लड़ते देखा। बाद में तेंदुआ भाग गए। हालांकि, घटना से बागान में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वहीं, खबर पाकर घोषपुकुर वन विभाग मौके पर पहुंचा।