फांसीदेवा में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला, गिरफ्तार आरोपी न्यायालय में पेश

फांसीदेवा, 29 मई (नि.सं.)। एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक से फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी करने के मामले में फांसीदेवा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने अनिल गोप को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया हैं।
आपको बता दे कि मंगलवार को पुलिस ने फांसीदेवा के पश्चिम निजबाजार, हागरागछ और मुरीखावा मोड़ संलग्न इलाकों में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस को 400 एटीएम कार्ड, 100 बैंक पासबुक, 50 चेक बुक, क्यूआर कोड, 42 हजार रुपया, लैपटॉप और कई अहम दस्तावेज जब्त किए थे। वहीं, पुलिस ने 2 चार पहिया वाहन भी जब्त किया था। जिसके बाद धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने अनिल गोप को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, यह गिरोह एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक में फर्जीवाड़ा कर आम लोगों को ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसा रहा था। गिरोह कई महीनों से फांसीदेवा इलाके में सक्रिय था। वहीं, आरोपी से पूछताछ के बाद तीन और लोगों के नाम सामने आए है।
फांसीदेवा थाने की पुलिस जिसकी तलाश में जुट गई है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी को 14 दिनों की पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय से आवेदन किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *