सिलीगुड़ी, 21 अगस्त(नि.सं.)। फांसीदेवा थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार फांसीदेवा थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर फांसीदेवा स्थित पावर हाउस संलग्न मुंडा बस्ती इलाके में पुलिस ने अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से 130 बोतल विदेशी शराब, 120 लीटर स्प्रिट, 40 पैकेट स्टिकर सहित विदेशी शराब की खाली बोतल और ढेर सारी नकली शराब बरामद की है। सूत्रों के अनुसार मुंडा बस्ती निवासी मुनाल मुंडा के घर पर यह नकली शराब बनाये जा रहे थे। आरोपियों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है।