सिलीगुड़ी, 26 फरवरी (नि.सं.)। फांसीदेवा के बंदरगछ इलाके से एक हेंड ग्रेनेट बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को सबसे पहले मामले की जानकारी स्थानीय युवकों को हुई, जिसके बाद घटना की सूचना युवकों ने बीएसएफ को दी। खबर मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हेंड ग्रेनेट को अपने कब्जे में लिया।
हालांकि इस बारे में बीएसएफ के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीमा पर गश्त के दौरान बीएसएफ का ग्रेनेड सायद गिर गया होगा। वहीं, इलाके से समय – समय पर आग्नेयास्त्र उद्धार होने से लोग दहशत में है।
