फांसीदेवा, 22 दिसंबर (नि.सं.)। फंसीदेवा ब्लॉक के जालास निजामतारा अंचल के मोहम्मद बॉक्स इलाके में बुधवार को एक दुकान में आगजनी की घटना घटी है।
बताया जा रहा है कि रसोई के चूल्हे से दुकान में आग लग गई। जिसके बाद फंसीदेवा पुलिस और माटीगाड़ा दमकल विभाग को इसकी सुचना दी गई। खबर मिलते ही माटीगाड़ा दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि आग बुझाने से पहले पूरी दुकान जल कर राख हो गई।
आगजनी की घटना में लाखों रूपये की नुकसान होने की आशंका जताई गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस इलाके में बीच बीच में आगजनी की घटना घटती है। जिस वजह से फंसीदेवा में दमकल केंद्र होना जरूरी है।