सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। कोरोना वायरस महामारी से लोग मुकाबला कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस आतंकित काल में भी फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाकर कुछ लोग मालामाल हो रहे हैं। इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद सिलीगुड़ी के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
इसी के मद्देनजर घर-घर जाकर सैंपल संग्रह कर फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने का फिर से एक मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद जांच में जुटी माटीगाड़ा थाना अंतर्गत उत्तरबंग मेडिकल चौकी की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सैकत दे है।
बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति शहर के एक नर्सिंग होम में काम करता था। वह विभिन्न जगहों पर जाकर कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल संग्रह करता था। इसके बाद रिपोर्ट देता था, लेकिन वह रिपोर्ट फर्जी होती थी। रूपये के लालच में सैंपल लेने के बावजूद उनकी जांच नहीं होती थी। मगर लोगों को रिपोर्ट दिया जाता था। कुछ दिन पहले एक युवक को उसके पिता की रिपोर्ट मिली, लेकिन जब उसने एसआरएफ आईडी से सर्च की तो दिखा कि वह रिपोर्ट दूसरे व्यक्ति की है। इसके बाद इस संबंध में युवक ने थाने मेें एक शिकायत दर्ज करवायी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सैकत दे को गिरफ्तार किया। पुलिस को पता चला है कि उसके साथ कुछ और लोग भी शामिल हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उसने 7-8 लोगों की रिपोर्ट खुद बनाई थी। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की मांग की गई। उसके साथ और कौन शामिल है इसकी तलाश की जा रही है।