फर्जी मतदाताओं का पता लगाने के लिए सभानेत्री पापिया घोष वोटर लिस्ट लेकर पहुंची लोगों के घर

बागडोगरा,3 मार्च(नि.सं.)। फर्जी मतदाताओं का पता लगाने के लिए जिला तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष वोटर लिस्ट के साथ घर-घर जा रही हैं। जिला तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष आज बागडोगरा के शांतिनगर इलाके में वोटर लिस्ट लेकर लोगों के घरों में पहुंची। आज वह जिला सचिव आनंद घोष, स्थानीय उप प्रधान समेत पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर आम मतदाताओं के नाम और ईपीआईसी नंबर की जांच करने का अनुरोध किया। जिला तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि दिल्ली चुनाव ने आंखें खोल दी हैं।


पार्टी नेता के निर्देश के बाद फर्जी मतदाताओं का पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। बाहरी राज्यों के कुछ मतदाताओं के नाम यहां योजनाबद्ध तरीके से एक ही ईपीआईसी नंबर पर मिल रहे हैं। 24वें चुनाव में ऐसा हुआ। जिसे हम पकड़ नहीं पाये। यह हमारी विफलता है। अब घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। टीम अगले शनिवार को कैंप करेगी। हालांकि, अभी तक फर्जी वोटर नहीं मिला है। उन्होंने कहाए हालांकि कुछ नाम आए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें कर सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *