सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने लिखित शिकायत के आधार पर तीन फर्जी एनआईए ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, तीनों ने खुद को एनआईए अधिकारी बताकर मेडिकल निवासी एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम एहसान अहमद, रेहान बाबर और मानिक राय है। एहसान अहमद रेहान बाबर दोनों पांजीपाड़ा का और मानिक राय सिलीगुड़ी का निवासी है। बताया जा रहा है कि चटहाट मेडिकल मोड़ के निवासी राहुल घोष ने माटीगाड़ा थाना में बीते कल लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि एनआईए अधिकारी बनकर तीन लोगों ने उन्हें डराया धमकाया और एक लाख रुपये वसूल कर लिए। शिकायत के आधार पर डीडी और एसओजी ने संयुक्त रूप से जांच शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस बीते कल तीनों फर्जी एनआईए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक महंगी चार-पहिया गाड़ी, एक स्कूटी, 6 मोबाइल फोन और पीड़ित व्यक्ति से संबंधित कई दस्तावेजों की जेरॉक्स कॉपी बरामद की है। आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
