फांसीदेवा,28 मई (नि.सं.)। एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक में फर्जीवाड़ा कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। फांसीदेवा थाने की पुलिस ने तीन जगहों पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने पर दार्जिलिंग जिला अतिरिक्त पुलिस सुपर(कार्शियांग)अभिषेक राय के नेतृत्व में फांसीदेवा थाने की पुलिस ने फांसीदेवा के पश्चिम निजबाजार और हागरागछ में अभियान चलाया। एक गिरोह फर्जी एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक बनाकर आम लोगों को जाल में फंसा रहा था। यह गिरोह कई महीनों से फांसीदेवा इलाके में सक्रिय था। आज छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड,सिम कार्ड, बैंक पास बुक बरामद किए गए।
घटना में पुलिस ने अनिल गोप नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने मुरीखावा मोड़ संलग्न मोहम्मद सहिदुल के घर पर छापेमारी की। हालांकि, पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। उसके पत्नी से पूछताछ करने पर कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं।
इस संबंध में जिला अतिरिक्त पुलिस सुपर अभिषेक राय ने बताया कि प्राथमिक चरण की जांच चल रही है। प्राथमिक तथ्य के अनुसार यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।