सिलीगुड़ी, 15 मई (नि.सं.)। फांसीदेवा के कांतिविटा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 26 लोग घायल हो गए है। घटना के बाद सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि दो पिकअप वैन फांसीदेवा के हेलागछ से यात्रियों को लेकर बिहार में विवाह कार्यक्रम में जा रहा था। तभी फांसीदेवा के कांतिविटा में ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के समय पिकअप वैन में 30 लोग सवार थे। जिनमें 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर फांसीदेवा थाना और घोषपुकुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल और बाद में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।