फाटापुकुर से 6 गांवों को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क की हालत जर्जर, स्थानीय लोगों ने की सड़क मरम्मत की मांग

राजगंज,18 मई (नि.सं.)। कई वर्षों से फाटापुकुर से 6 गांवों को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क की हालत जर्जर है। पंचायत चुनाव से पहले स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग उठाई है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास में फाटापुकुर के सारदामनी हाईस्कूल संलग्न स्कूलपाड़ा, डांगापाड़ा, आश्रमपाड़ा, नतुनपाड़ा सहित कुछ गांव हैं।


फाटापुकुर के एकमात्र हाईस्कूल के विद्यार्थी ,एक प्राइमरी स्कूल के हजारों विद्यार्थी, इलाके के चाय श्रमिक और व्यवसायी व गांव के लोग प्रतिदिन उस सड़क से आवागमन करते हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। जब बारिश होती है तो गड्ढों में पानी भर जाता। जिससे यह सड़क अस्थायी तालाब बन जाती है। सड़क का काम करीब 8-10 साल पहले हुआ था। हालांकि, दो साल के अंदर ही सड़क की पिच उखड़ गई थी। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस लिये निवासियों ने मांग की है कि सड़क की जल्द मरम्मत की जाए।


इस संबंध में इलाके के पंचायत सदस्य दयामणि बर्मन ने बताया कि इस संबंध में इलाके के पंचायत सदस्य दयामणि बर्मन ने कहा कि इस सड़क को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई थी। मैं फिर से अवगत कराऊंगा। इस सड़क का काम होता है तो ग्रामीणों को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *