राजगंज, 21 नवंबर (नि.सं.)। फाटापुकुर बस स्टैंड संलग्न इलाका अस्थायी डंपिंग ग्राउंड तब्दील हो गया है। जिसकी बदबू से स्थानीय निवासियों से लेकर दुकानदार तक परेशान है।
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि करीब एक साल से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गंदा कूड़ा फेंका जा रहा है। इससे इलाके में दुर्गंध फैल रही है। दुर्गंध के कारण ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहे है। व्यवसायियों की शिकायत है कि व्यवसाय करना बहुत मुश्किल हो गया है।
इस विषय पर पानीकौरी ग्राम पंचायत के प्रधान पापिया सरकार ने कहा कि फाटापुकुर के लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या है। सड़क के किनारे कूड़ा फेंक दिया जाता है। जिससे इलाके से बदबू आती रहती है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं कई बार लोगों को गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया हूं। इस मामले पर ब्लॉक प्रशासन से बात की जाएगी और समस्या का समाधान कराया जायेगा।