राजगंज, 9 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज बाजार में एक ही रात में चार दुकानों में चोरी के एक दिन बाद फिर से फाटापुकुर में दो दुकानों में चोरी की वारदात घटी है। मंगलवार रात को सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के फाटापुकुर में एक स्टेशनरी की दुकान में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। वहीं, चोरों ने एक लॉटरी दुकान में भी चोरी करने की कोशिश की है। हालांकि, वहां कुछ नहीं मिलने पर चोरों ने दुकान के अंदर लगे बल्ब लेकर फरार हो गये है।
चोरी की घटना फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने प्रशासनिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है। स्टेशनरी दुकान के मालिक खोकन पाल ने बताया कि आज सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखड़ा पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि चोरों ने दुकान से करीब 30 से 35 हजार रुपये का सामान पर अपना हाथ साफ किया है।
स्थानीय पंचायत अमल कुरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे इस तरह की घटनाओं में पुलिस निगरानी में लापरवाही बरती जा रही है। नहीं तो ऐसी घटना कैसे हो सकती थी। इलाके में बी-बीच में चोरी की घटना घट रही है। मैंने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेने को कहा है।