सिलीगुड़ी, 28 फरवरी(नि.सं.)। फाराबाड़ी के बलराम पाड़ा इलाके के तेजपत्ता बागान से जले हुए शव की बरामदगी के मामले की जांच के लिए आज फोरेंसिक टीम और भोरेर आलो थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची है। ज्ञात हो कि गुरुवार शाम स्थानीय युवकों ने तेजपत्ता बागान में व्यक्ति का जला हुआ शव देखा। इसके बाद भोरेर आलो थाने की पुलिस को सूचना दी गयी।
खबर मिलते ही पुलिस इलाके में पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। शुक्रवार को घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और भोरेर आलो पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।