सिलीगुड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)। प्लैनेट मॉल पर फायर लाइसेंस नहीं होने का आरोप उठे थे। दमकल विभाग ने इससे पहले इस मामले की जांच की थी। आज फिर से नगर निगम ने मॉल प्रबंधन को लेकर एक बैठक की है।
आज नगर निगम मेंं मेयर गौतम देव ने दमकल विभाग और मॉल प्रबंधन को लेकर एक बैठक की। मेयर ने कहा कि दमकल विभाग विभिन्न व्यावसायिक इमारतों, होटलों और नर्सिंग होम में फायर ऑडिट करती है।
दमकल विभाग को वह जानकारी नगर निगम को को देने के लिए कहा गया है। प्लैनेट मॉल के बारे में भी उन्होंने कहा कि प्लैनेट मॉल को सभी निर्देश दे दिये गये हैं। वहां पहले हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। दमकलकर्मियों जांच करने के लिए कहा गया है। उसके लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कुछ समय मांगा है।