सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी में एक अजीब मामला सामने आया है। फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल के कामरांगागुड़ी इलाके में एक ही रात में एक मुर्गी फर्म में 1200 सोनाली मुर्गियों की मौत हो गई है। मुर्गियों की मौत से पशु चिकित्सकों से लेकर पॉल्ट्री फार्म के मालिक चिंतित है।
बताया गया है कि शनिवार दोपहर तक करीब 1200 मुर्गियों की मौत हो चुकी है। पिछले दो साल से फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल के कामरांगागुड़ी इलाके के निवासी गौतम पटुआ कर्ज लेकर अपने घर में मुर्गी फार्म बनाकर सोनाली मुर्गियां पाल रहे हैं। मुर्गियों से उन्हें मुनाफा भी काफी ज्यादा हो रहा था। लेकिन अचानक एक ही रात में सैकड़ों मुर्गियां की मौत होने से व्यवसायी और उसका परिवार चिंतित है।
व्यवसायी ने कहा कि उनका परिवार मुर्गी बेचकर ही गुजारा कर रहा है। ऐसे में मुर्गियों की मौत उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका है। मुर्गियों की अचानक मौत से करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।