सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी में बिहार नंबर की बस से अवैध टीक लकड़ी का फर्नीचर बरामद की गई है। गुप्त सूत्रों के आधार पर बुधवार रात को बैकुंठपुर वन विभाग के डाबग्राम रेंज अधिकारी श्यामाप्रसाद चाकलदार के नेतृत्व में वनकर्मियों ने फूलबाड़ी बटालियन मोड़ पर अभियान चलाया।
इस दौरान वनकर्मियों ने एक बिहार नंबर वाली एक बस को रोका। जिसके बाद बस में तलाशी ली गई तो टीक लकड़ी के बेड सहित 50 हाजर रूपये का अवैध फर्नीचर बरामद किया। वन विभाग के अनुसार बिना किसी वैध दस्तावेज के उक्त फर्नीचरों को जयगांव से बिहार ले जाया जा रहा था।