FICCI, FLO सिलीगुड़ी की पहल: निःशुल्क नेत्र जांच व सैनिटरी पैड वितरण

सिलीगुड़ी, 28 जनवरी(नि.सं.)। FICCI, FLO सिलीगुड़ी की ओर से एक मानवीय और समाज कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया और साथ ही सैनिटरी पैड का वितरण भी किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित FICCI, FLO की नेशनल प्रेसिडेंट पूनम शर्मा ने बताया कि यह संगठन पिछले 42 वर्षों से लगातार समाजसेवा के कार्यों में जुटा हुआ है। उनका कहना था कि FICCI FLO का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ सकें और जरूरत पड़ने पर दूसरों की भी मदद कर सकें।

उन्होंने आगे बताया कि FICCI FLO के माध्यम से महिलाओं को सिलाई, मेकअप प्रशिक्षण और विभिन्न स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराए जाते हैं, जिससे वे भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर हासिल कर सकें।


वहीं, FICCI FLO की चेयरपर्सन पायल पेरिवाल ने कहा कि संगठन का मूल लक्ष्य महिलाओं को स्वतंत्र रूप से काम करने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहें और अपनी योग्यता के दम पर ऊंचे मुकाम तक पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ FICCI FLO लगातार कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *