सिलीगुड़ी, 17 दिसंबर (नि.सं.)। फुटबॉल के दीवाने फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने स्टेडियम नहीं जा पाएंगे उनके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने बाघाजतिन पार्क में बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। इसके लिए सिलीगुड़ी बाघाजतिन पार्क में तैयारियां जोरों पर हैं।
फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर लोगों में उत्साह है और इस उत्साह को दोगुना करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने एक विशेष आयोजन कर रहा है। नगर निगम ने रविवार को सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के मैदान में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर फाइनल मैच दिखाने की व्यवस्था की है।
इसकी के मद्देनजर बाघाजतिन पार्क मैदान को विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज, फुटबॉल और कृत्रिम फुटबॉल कोर्ट बनाकर आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जमीन पर बैठकर खेल देखने की व्यवस्था की गई है। इस बीचशहरवासी भी बड़ी स्क्रीन पर विश्व कप फाइनल देखने के लिए उत्साहित हैं। मेयर ने कहा कि रविवार को सिलीगुड़ी एक असाधारण खेल का गवाह बनेगा।