खोरीबाड़ी, 20 दिसंबर(नि.सं)। ग्राहक से किस्त की रकम वसूलने गए एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रहस्यमय तरीके से लापता हो गए है।खोरीबाड़ी–घोषपुकुर राज्य सड़क के किनारे से पुलिस ने कर्मचारी की मोटरसाइकिल बरामद की है। जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के हैदरपारा निवासी निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी असित पाल खोरीबाड़ी में एक ग्राहक से किस्त की रकम लेने गए थे। ग्राहक के घर पहुंचने पर पैसे नहीं मिलने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे। लेकिन इसके बाद से वह लापता है।इस बीच, बीती शाम पुलिस ने सोनाचांदी चाय बागान इलाके से असित पाल की मोटरसाइकिल बरामद की है। घटना के बाद से कर्मचारी की पत्नी गहरे सदमे में है। परिवार की ओर से थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है।
पत्नी ने प्रशासन से पति को सुरक्षित खोज निकालने की मांग की है। वहीं, संबंधित फाइनेंस कंपनी की ओर से भी अपने कर्मचारी को ढूंढने की अपील की गई है।
