सिलीगुड़ी, 22 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत दक्षिण पलास इलाके में बीते कल एक बंद घर में आगजनी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। चंद मिनटों में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख में तब्दील हो गया। घटना के समय घर में कोई नहीं था।
मिली जानकारी के मुताबिक दया कुमार महतो और सरिता महतो अपने बच्चे को ट्यूशन से वापस लाने गए थे। तभी अचानक उनके एक रिश्तेदार का फोन आया कि उनके घर से धुआं और आग की लपटें उठ रही हैं। दंपति आनन-फानन में घर पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पूरा घर आग की चपेट में आ चुका था। इस घटना में घर में रखा सारा सामान सहित जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यदि दमकल विभाग और स्थानीय लोग सक्रिय नहीं होते तो आग पड़ोस के कई घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। जिससे एक बड़ी घटना घट सकती थी। दंपति दया और सरिता महतो ने बताया कि आग में उनका सब कुछ खत्म हो गया है। अब उनके पास सिर्फ उनके शरीर पर पहने कपड़े ही बचे है। दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।फिलहाल,दमकल विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।
