सिलीगुड़ी एसडीओ कार्यालय में देर रात भीषण आग, अहम दस्तावेज जलने की आशंका

सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी एसडीओ कार्यालय में बुधवार देर रात भीषण आग लगने की घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आग एसडीओ भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित मजिस्ट्रेट कार्यालय के कक्ष संख्या 10 में लगी थी।
स्थानीय लोगों ने विवेकानंद भवन के भीतर से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद तुरंत प्रधाननगर थाने की पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। खबर मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की तत्परता से करीब 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।


इस आगजनी में मजिस्ट्रेट कार्यालय में मौजूद कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जलने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आग में कई सरकारी कागजात पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है।

घटना की सूचना मिलते ही देर रात प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। खास तौर पर SIR प्रक्रिया के दौरान इस आग की घटना ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, आग से हुए नुकसान और प्रभावित दस्तावेजों की विस्तृत समीक्षा गुरुवार को की जाएगी।


दमकल विभाग के ऑफिसर धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि देर रात एसडीओ भवन स्थित मजिस्ट्रेट कार्यालय में आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *