सिलीगुड़ी, 02 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के बागराकोर्ट एक नंबर के ज्योतिनगर कॉलोनी इलाके में भीषण आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के समय घर खाली था। परिवार के सभी सदस्य काम पर बाहर गए हुए थे। स्थानीय लोगों ने सोमवार को घर में आग लगी देखी। आग तेजी से आसपास के घरों में फैल गई। कुछ ही पलों में लगभग तीन घर जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची। बाद में दमकल कर्मियों की कोशिशों से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद अभया बोस भी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग और पुलिस ने आग लगने की जांच शुरू कर दी है।
