सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद की ओर से कंचनजंघा स्टेडियम में 28 दिसंबर से फर्स्ट डिवीजन लीग कम नॉकआउट टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है।
सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के सदस्यों ने आज कंचनजंघा स्टेडियम में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है। बताया गया है कि यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक चलेगा। साथ ही इस टूर्नामेंट में कुल 31 टीमें हिस्सा लेंगी।
सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के क्रिकेट सचिव मनोज वर्मा ने कहा कि कोरोना की स्थिति के कारण खेल को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। खेल फिर से शुरू किया जा रहा है। एक दिन में दो मैच आयोजित किये जायेगे। सुपर डिवीजन में 9 टीमें भाग ले रही हैं और 22 टीमें फर्स्ट डिवीजन में भाग ले रही हैं।
सुपर डिवीजन में विजेता टीम के लिए 30 हजार रुपये, रनर्स के लिए 20 हजार रुपये और फेयर प्ले टीम के लिए 5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि है। इसके अलावा फर्स्ट डिवीजन में विजेता के लिए 20 हजार, रनर्स के लिए 10 हजार रुपये और फेयर प्ले के लिए 5 हजार रुपये है। स्टेडियम में प्रवेश पर सरकारी प्रतिबंधों के अनुपालन में खेला जाएगा।
इस दौरानसिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के क्रिकेट सचिव मनोज वर्मा, फुटबॉल सचिव स्वरूप भट्टाचार्य, सहायक सचिव सजल नंदी,पूर्व फुटबॉल सचिव मानस दे, महकमा क्रीड़ा परिषद के वर्किंग प्रेसिडेंट नांटू पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।