बागडोगरा, 4 दिसंबर (नि.सं)। लगातार दो दिन एक ही फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है। बागडोगरा एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
बताया जा रहा है कि फ्लाइट बुधवार दोपहर 12.30 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन यात्रियों की बोर्डिंग पूरी होने के बाद अचानक फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। बाद में यात्रियों को गुरुवार यानी की आज नई तारीख के टिकट दिए गए, लेकिन जब यात्री सुबह एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें फिर बताया गया कि आज की फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई है। इसके बाद यात्रियों को 6 तारीख के टिकट दिए जा रहे हैं या रिफंड का ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि, आरोप है कि रिफंड मिलने पर भारी कैंसिलेशन चार्ज काटा जा रहा है। यात्रियों का आरोप है कि कुछ लोग मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए बेंगलुरु जा रहे थे, तो कुछ किसी जरूरी जॉब इंटरव्यू के लिए। बार-बार कैंसिल होने से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है।
यात्रियों का आरोप है कि एयरपोर्ट अधिकारी बार-बार कैंसिल होने के कारण के बारे में कोई साफ-साफ नहीं बता रहे है। इस मामले पर एयरपोर्ट अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है।
