सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं)। सिलीगुड़ी के पास रंगपानी अचंल में रेलवे फाटक के लिए आम लोगों को लंबे जाम से गुजरना पड़ता है। उक्त इलाके में जल्द से जल्द फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए। इसी मांग को लेकर दार्जिलिंग जिला माकपा ने रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया है।
आज संगठन की ओर से तीन सूत्री मांगों के समर्थन में रेलवे अधिकारी एक ज्ञापन सौंपा गया। संगठन की ओर से जिबेश सरकार ने कहा कि फ्लाईओवर के अलावा अंडर पास की जरूरत है। साथ ही एनजेपी स्टेशन को सजाने के लिए रेलवे विभाग ने पहल की है। इसके अलावा उन्होंने रेलवे विभाग से वहां रहने वाले लोगों को न उजाड़ने के मुद्दे पर विचार करने की भी अपील की।