सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (नि.सं.)। डाबग्राम - 2 नंबर अंचल अंतर्गत ठाकुरनगर रेलवे फाटक पर फ्लाई ओवर की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थक धरने में बैठ गए है।
मालूम हो कि ठाकुरनगर रेलवे फाटक को लेकर आम लोगों को काफी दिनों से परेशानी हो रही है। रोजाना घंटों रेलवे फाटक पर लोगों को रुकना पड़ता है। आम लोगों के साथ - साथ स्कूल बस, एंबुलेंस सहित आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को लेकर फ्लाई ओवर की मांग में डाबग्राम - 2 तृणमूल कांग्रेस की तरफ से रेलवे के उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत कराया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिस वजह से आज तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थकों ने धरना शुरू दिया।
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि रेलवे को एक महीने का समय दिया गया है। अगर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो राज्य नेतृत्व के आदेश पर रेल रोको आंदोलन किया जायेगा।
जलपाईगुड़ी जिला परिषद कर्माध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक एंव डाबग्राम-2 अंचल के प्रधान तथा ब्लॉक अध्यक्ष सुधा सिंह चटर्जी ने कहा कि लोगों को प्रतिदिन घंटों ठाकुरनगर रेलवे फाटक पर रुकना पड़ता है।
यह सड़क सिलीगुड़ी और पांच पड़ोसी जिलों से जुड़ी हुई है। पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आने वाले दिनों में रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।