सिलीगुड़ी,17 मार्च (नि.सं.)। डब्ल्यूबीपीएससी फूड सब इंस्पेक्टर परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी को सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ रविवार को परीक्षा केंद्र से हिरासत में लिया है। पुलिस उक्त परीक्षार्थी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि राज्य में फूड सब इंस्पेक्टर की परीक्षा आयोजित की गई है। आज परीक्षा के दौरान तराई तारापद आदर्श विद्यालय परीक्षा केंद्र के अंदर एक परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकल कर रहा था।
इस दौरान परीक्षा केन्द्र में मौजूद अधिकारी की नजर उस पर पर गई। जिसके बाद परीक्षार्थी ने अधिकारी को देखकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खिड़की से बाहर फेंक दिया। जिसके बाद अधिकारी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बरामद किया। इसके बाद परीक्षा खत्म होते ही परीक्षार्थी को पुलिस ने हिरासत में लेकर सिलीगुड़ी थाना ले गई। उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकल करने के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तीन थानों ने पांच परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है।