राजगंज, 28 दिसंबर(नि.सं.)। पाघालुपाड़ा युवक संघ के तत्वावधान में राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत साहुडांगी के समीप पाघालुपाड़ा मैदान में एक दिवसीय दिन-रात फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष यह प्रतियोगिता अपने 31वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने किया।
जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से कुल 12 टीमें भाग ले रही है। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार के साथ-साथ चैंपियन ट्रॉफी, रनर्स ट्रॉफी, फेयर प्ले ट्रॉफी सहित अन्य विभिन्न ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि बिन्नागुड़ी अंचल के पाघालुपाड़ा युवक संघ द्वारा आयोजित यह 31वां एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट अत्यंत सराहनीय है। हर वर्ष की तरह इस बार भी आमंत्रण स्वीकार कर वे खेल देखने आए है और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी हजारों दर्शक इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लेने पहुंचेंगे। कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी जिला परिषद सदस्य रणबीर मजूमदार, भोर की आलो थाना के ओसी सुदीप दत्त, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समिजुद्दीन अहमद, उपप्रधान मिनती राय, रवींद्रनाथ राय, प्रफुल्ल राय, राजेश राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
