नक्सलबाड़ी, 6 जनवरी(नि.सं.)। भारत–नेपाल सीमा संलग्न नक्सलबाड़ी के ताराबाड़ी गांव में एक पूर्व सैनिक के घर दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आई है। चोरों का गिरोह घर से करीब 16 भरी सोने के गहने, चांदी के आभूषण और नकद कई लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पूर्व सैनिक होम बहादुर छेत्री नींद से उठकर पशुओं के लिए चारा तैयार कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी घर के अंदर सो रही थी। इसी दौरान चोर घर में घुस गए और अलमारी से लगभग 16 भरी सोने के गहने, आधा किलो चांदी के आभूषण तथा 2 लाख 75 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
कुछ देर बाद जब होम बहादुर छेत्री घर के अंदर पहुंचे तो अलमारी को बिखरा हुआ देखकर चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि चोरों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित पूर्व सैनिक ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
इस मामले पर नक्सलबाड़ी पंचायत समिति की उपाध्यक्ष सजनी सुब्बा ने कहा कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
