सिलीगुड़ी,14 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 45 नंबर वार्ड में पार्वती घाट काली पूजा कमेटी की तरफ से युवा वर्ग को नशा से दूर और खेलकूद के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पार्वती घाट काली पूजा कमेटी की तरफ से आयोजित एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। उद्घाटन समारोह में सिलीगुड़ी नगर निगम 2 नंबर वार्ड के पार्षद तथा एक नंबर बोरो चेयरमैन गार्गी चटर्जी, समाज सेवी विप्लव चौधरी, मार्गरेट स्कूल के शिक्षक एस के त्रिपाठी, नवांकुर क्लब के अध्यक्ष प्रसनजीत घोष के साथ ही अन्य समाजसेवी एवं विशिष्ट लोग उपस्थित थे।
पार्वती घाट काली पूजा कमेटी के सदस्य शिव शंकर सोनकर ने बताया कि वर्तमान समय में समाज का युवा खेलकूद से दूर और नशे की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है। इसलिए इन युवाओं को नशा से दूर और खेल कूद की तरफ आकर्षित करने के लिए पिछले 4 वर्षों से एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को नगद 30 हजार रुपये और रनर अप टीम को नगद 20 हजार रुपये के साथ-साथ विनिंग ट्रॉफी दिया जाएगा।