सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 15 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमित्रा बर्मन, सुभाष बर्मन, अनवर शेख और शायम शेख है। गिरफ्तार सुमित्रा और सुभाष कुचबिहार और अनवर और शायम मालदा के निवासी बताए गये है। मिली जानकारी के अनुसार, मालदा से कुचबिहार में मादक की तस्करी की एक योजना तैयार की गई थी। योजना के तहत सिलीगुड़ी में ब्राउन शुगर हाथ बदल होने वाली थी। जिसकी गुप्त सुचना एसओजी और एनजेपी थाने की पुलिस को लग गई। जिसके बाद गुरुवार शाम एसओजी और एनजेपी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर कावाखाली संलग्न पोड़ाझार से महिला सहित चरों तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया। चारों की तलाशी लेने पर लगभग 600 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी बाजार मूल्य 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया।चारों आरोपी को आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश करेंगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।