बागडोगरा, 26 मार्च(नि.सं.)। दो बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए है। घटना बागडोगरा के गोंसाईपुर में घटी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात एक बाइक शिव मंदिर से बागडोगरा की ओर आ रही थी। तभी पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। घटना में दो बाइक पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बरामद कर बागडोगरा अस्पताल भेज दिया। बागडोगरा थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है।