सिलीगुड़ी, 25 दिसंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने डकैती की प्लानिंग बना रहे चार बदमाशों को थाना अंतर्गत हिमूल संलग्न एक खाली क्वार्टर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम संजीव दास (21), एमडी बप्पा (22), उत्तम साहनी (28) और परी दास (36) है। पुलिस ने बदमाशों के पास कई हथियार भी जब्त किये है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती रात चारों बदमाश अपने साथियों के साथ हिमूल के सुनसान जगह पर जमा होकर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पहले ही माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान कई बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार चारों बदमाश पुलिस की रिकॉर्ड में नामजद अपराधी है। आज गिरफ्तार चारों बदमाशों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस इस गिरोह के बाकी फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है।