सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में एसओजी और भक्तिनगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने 20 किलो सादा पाउडर, 820 ग्राम ब्राउन शुगर, दो बोतल एसिड एवं दो बोतल लिक्विड के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जलपाईगुड़ी निवासी अजीत राय (24), मालदा निवासी सईदुल शेख (48) एवं बिहार के रहने वाले विनय कुमार (22) और तसरूद्दिन (25) है।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर एसओजी और भक्तिनगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने शालुगाड़ा फोर लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे विशेष अभियान चलाया। इस दौरान संदेह के आधार पर चार लोगों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान तसरूद्दिन के पास से 15 किलो सादा पाउडर, अजीत राय के पास से 5 किलो सादा पाउडर व दो बोतल एसिड और दो बोतल लिक्विड बरामद हुआ। वहीं, विनय कुमार के पास से 200 ग्राम ब्राउन शुगर और सईदुल शेख के पास 620 ग्राम ब्राउन एवं नगद रुपये बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद सादा पाउडर ब्राउन शुगर बनाने में इस्तेमाल होता है। सादा पाउडर में एसीड और लिक्विड मिलाकर मादक पदार्थ तैयार किया जाता है।
पुलिस के अनुसार बरामद ब्राउन शुगर, सादा पाउडर, एसिड और लिक्विड का बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। भक्तिनगर थाना की पुलिस ने चारों आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। फिलहाल, आरोपियों के गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
