सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)। राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार के लिए अपनी जमीन गंवाने वाले परिवारों को नगर निगम ने जमीन के पट्टे दे दिए हैं।आपको बता दें कि माटीगाड़ा से शालूगाड़ा तक फोरलेन का काम शुरू हो गया है।
सड़क विस्तार के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 45 और 2 नंबर वार्ड के 31 परिवारों को अपनी जमीन देनी पड़ी थी। उन परिवारों को आज पट्टा पत्र सौंपे गए। सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर गौतम देव और नगर निगम के अन्य मेयर पार्षदों ने परिवारों को जमीन के कागजात सौंपे। 46 नंबर वार्ड में उक्त परिवारों को राज्य सरकार की ओर से जमीन दी गयी है। मेयर ने कहा कि आने वाले दिनों में बंगाल की आवास योजना के तहत इन परिवारों के लिए घरबनाये जायेंगे।