सिलीगुड़ी,18 दिसंबर (नि.सं)। निवेश का झांसा देकर सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति से 22 लाख 54 हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित 68 वर्षीय WBFDC के सेवानिवृत्त अकाउंट ऑफिसर हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने फेसबुक पर एक निवेश विज्ञापन देखा था। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अधिक मुनाफे का लालच दिया गया था। विज्ञापन के माध्यम से संपर्क करने पर खुद को वित्तीय सलाहकार बाता कर भरोसा जीत कर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया गया। शिकायत के अनुसार शुरुआत में उनसे पहले 15,000 की राशि ऑनलाइन के माध्यम से जमा कराई गई। इसके बाद अलग-अलग खातों में RTGS, UTR और चेक के माध्यम से लगातार रकम जमा करवाई गई। ठगों ने खुद को नाका सॉल्यूशन, RBI मर्चेंट, सेबी, एचएम रेवेन्यू एंड कस्टम से जुड़ा बताकर फर्जी दस्तावेज़ भी भेजे। इस तरह ठगों ने विभिन्न खातों में कुल मिलाकर 22,54,000 की राशि ट्रांसफर कराई थी।
जब मुनाफे की रकम निकालने की बात आई, तो ठगों ने क्रेडिट क्लीयरेंस, टैक्स और चार्जेस के नाम पर और पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर क्राइम थाना में मामले की जानकारी दी। सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही संबंधित बैंक खातों, मोबाइल नंबरों, वेबसाइट लिंक और लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ठगी की रकम वापस लाई जाएगी। साइबर क्राइम थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
