फ्रेंडशिप क्लब के मुख्य सरगना मीनाक्षी,संतू व देवाशीष की तलाश कर रही है तेलंगाना पुलिस

सिलीगुड़ी,8 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में कॉल सेंटरों के आड़ में इलाकों मेें ठगी का गौरखधंधा चल रहा है।इस बार तेलंगाना पुलिस ने किंगपिंग की तलाश कर रही है। तेलंगाना पुलिस की ओर से एम रविंदर रेड्डी ने कहा कि धोखाधड़ी के मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


इसके अलावा किंगपिंग संतू दास, मीनाक्षी दास (मांपी)व देवाशीष मुखर्जी की तलाश की जा रही है। उनका भी सुराग मिला है। आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर फिर से सिलीगुड़ी में आकर लगातार अभियान चलाया जायेगा। ज्ञात हो कि शनिवार को तेलंगाना पुलिस ने सलीगुड़ी के माटीगाड़ा व भक्तिनगर इलाके में अभियान चलाकर 7लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों के नाम अजय कुमार शाह, जितेंद्र कुमार पंडित, विजय शाह, मोहम्मद नूर आलम, विनोद शाह, राकेश कुमार और सजन हलधार हैं। इनमें विनोद विजय और मोहम्मद नूर को रविवार को अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड में लिया गया है। बाकी को नोटिस देकर हैदराबाद बुलाया गया है।बताया गया है कि ये सभी लोग डेटिंग ऐप के माध्यम से ठगी का गौरखधंधा चला रहे थे। वे लोग डेटिंग के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे।


इस संबंध में एक शिकायत तेलंगाना के एक साइबर क्राइम थाने में दर्ज की गई थी।शिकायत के आधार पर तेलंगाना पुलिस घटना की जाच में जुटी तो उन्हें पता चला कि सिलीगुड़ी से एक गौरखधंधा चल रहा है।इसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की मदद से एक विशेष टीम ने शनिवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया। इन चक्रों में कई और नाम शामिल है।

प्रधाननगर इलाके में एक महिला और एक अन्य व्यक्ति जो इन फ्रेंडशिप क्लबों के मुख्य सरगना है। पुलिस उन लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा आश्रमपाड़ा, पंजाबीपाड़ा, प्रधाननगर, माटीगाड़ा समेत विभिन्न जगहों पर जहां अवैध कॉल सेंटरों के आड़ में फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर ठगी का गौरखधंधा चल रहा है। पुलिस के पास उन लोगों के नामों की एक सूची भी है। इसी के आधार पर अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *